बिजनौर, अगस्त 29 -- बढ़ापुर। बढ़ापुर-सरदारपुर छायली मार्ग स्थित पहाड़ा नदी पर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्राम पंचायत चक उदयचंद व सरदारपुर छायली के ग्रामीणों का बुधवार से चल रहा अनिश्चितकालीन धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। धरनारत ग्रामीणों को अधिकारियों द्वारा ठोस आश्वासन नही दिए जाने पर अधिकारियों की ग्रामीणों से वार्ता विफल रही। बढ़ापुर-सरदारपुर छायली संपर्क मार्ग पर स्थित पहाड़ा नदी का जल स्तर बढ़ने पर ग्राम पंचायत सरदारपुर छायली, चकउदयचंद, काशीवाला व ग्राम बहेड़ी आदि का बढ़ापुर कस्बे से संपर्क कट जाता है। ग्रामीण लगातार पुल निर्माण की मांग कर रहे है। लंबे समय से की जा रही मांग पुरी न होने से नाराज़ ग्रामीण एकजुट होकर बुधवार को पहाड़ा नदी के पास अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए है। ग्रामीणों का धरना दूसरे दिन भी जारी रहा। हालांकि लोनिवि के अधिशासी अभ...