बिजनौर, अगस्त 20 -- भारी वर्षा के कारण क्षेत्र की पहाड़ा नदी का जलस्तर मंगलवार को फिर से बढ़ गया। नाविक न होने पर गांव के कुछ लोगों ने कश्ती व बैल बुग्गीयों के ज़रिए ग्रामीणों व स्कूली बच्चों को नदी पार कराई। मंगलवार की सुबह पहाड़ी इलाकों में हुई वर्षा के चलते बढ़ापुर-सरदारपुर छायली मार्ग पर बहने वाली पहाड़ा नदी का जल स्तर फिर बढ़ गया। जिसके चलते सरदारपुर, चकउदयचंद, बहेड़ी, काशीवाला के ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ गई और कुछ समय के लिए यातायात बंद हो गया और ग्रामीण और स्कूली बच्चे नदी के दूसरी ओर ठहर गये। जलस्तर कम होने पर ग्रामीणों ने नाविक न होने पर खुद ही कश्ती को नदी में उतारा और चलाना शुरू कर दिया। तब जाकर ग्रामीण और स्कूली बच्चे अपने घर पहुंचे। वही कुछ ग्रामीण बैल-बुग्गी में बाइक को लादकर नदी को पार करते दिखाई दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...