गया, मई 15 -- गया-कोडरमा रेलखंड के बीच स्थित पहाड़पुर रेलवे स्टेशन पर यात्री शेड की कमी है। यात्रियों को प्लेटफार्म पर चिलचिलाती धूप में खड़े हो गाड़ियों का घंटों इंतजार करना पड़ता है। ऐसी स्थिति में उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। धनबाद रेल मंडल का काफी महत्वपूर्ण स्टेशन है पहाड़पुर धनबाद रेल मंडल में पड़ने वाले स्टेशनों में पहाड़पुर भी काफी महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है। इस पहाड़पुर स्टेशन से सिर्फ फतेहपुर प्रखंड क्षेत्र के ही नहीं बल्कि अगल-बगल के मोहनपुर, टनकुप्पा, वजीरगंज, सिरदला, रजौली और झारखंड के चौपारण आदि प्रखंड क्षेत्रों के लोग यात्रा करते हैं। इन प्रखंड क्षेत्रों के हजारों यात्री ट्रेन पकड़ कर अपने गंतव्य स्थान की ओर आते-जाते हैं। यहां से रेल विभाग को प्रतिमाह करीब 50 लाख के राजस्व की प्राप्ति होती है। इतना के बाद भ...