गया, मई 14 -- गया-कोडरमा रेल सेक्शन के पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के आरक्षित टिकट काउंटर पर सीआईबी धनबाद और आरपीएफ कोडरमा ने बुधवार को छापा मारा। इस दौरान वहां से रेल टिकट के अवैध धंधे में संलिप्त दो लोगों को गिरफ्तार किया। उसके पास से 6360 रुपये के दो अदद रेल टिकट भी बरामद हुए। आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया है कि रेल टिकट के अवैध कारोबार करने की गुप्त सूचना मिली थी। इस सूचना पर पहाड़पुर रेलवे स्टेशन के कंप्यूटरीकृत आरक्षण काउंटर पर तत्काल के समय आसूचना शाखा धनबाद और आरपीएफ कोडरमा ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। इस छापेमारी में कमलेश कुमार साव और रोहित कुमार पासवान, दोनों ग्राम-पहाड़पुर बस्ती, थाना-फतेहपुर को रेल टिकट का अवैध कारोबार करने के जुर्म में रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। साथ ही उसके पास से रेल टिकट काउंटर से काटे गए 6360 रुपये के ...