मोतिहारी, दिसम्बर 14 -- पहाड़पुर। पहाड़पुर पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत छापेमारी के दौरान रविवार को थानाक्षेत्र के विशुनपुर मटियरवा गांव निवासी शराब तस्कर विपिन कुमार के पक्के मकान में बोरे में छुपाकर रखे 128 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब (23 लीटर) बरामद किया है। हालांकि पुलिस की भनक मिलते ही उक्त शराब तस्कर घर छोड़ कर फरार हो गया। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान उक्त फरार शराब तस्कर के घर से 128 पीस टेट्रा पैक विदेशी शराब बरामद किया गया। जिसके आधार पर शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। जल्द ही उक्त फरार उक्त शराब तस्कर पुलिस गिरफ्त में होगा। छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष श्री कुमार,एसआई संतोष कुमार जायसवाल सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...