मोतिहारी, अक्टूबर 27 -- पहाड़पुर, निसं। विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस अपराधियों व चुनाव प्रभावित करने वालों पर नकेल कसने में जुटी है। पहाड़पुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थानाक्षेत्र के बलुआ पंचायत के बलुआ बैरिया टोला गांव में छापेमारी कर एक 12 बोर का देशी एकनाली बंदूक के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाश उक्त गांव निवासी पुरन प्रसाद का पुत्र रंजन कुमार उर्फ लालू है। उक्त बदमाश पूर्व के शराब कांड मामले में भी अभियुक्त है। जो फरार चल रहा था। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उक्त शराब तस्कर फरार चल रहा था। जिसके बंदूक के साथ घर पर होने सूचना मिलते ही एक टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते हुए बलुआ बैरीया गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान बदमाश लालू को 12 बोर के एक देशी एकनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार किया गया। विगत शुक्रवार की र...