मोतिहारी, जुलाई 30 -- पहाड़पुर,निसं। थाना क्षेत्र के बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर नौ के बलुआ एकौना सेमराही टोला गांव में मंगलवार को विषैले सर्प के डंसने से एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई। मृतका उक्त गांव निवासी शिवपूजन मांझी की पुत्री निर्मला कुमारी बताई जाती है। उक्त बच्ची को डंसने वाले कोबरा को ग्रामीणों ने हिम्मत दिखा कर पकड़कर एक बड़े बोतल में बंद कर दिया। निर्मला अपने तीन बहन व एक भाई में सबसे बड़ी थी। उसकी माता सविता देवी व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। उक्त गांव निवासी आयुष मिश्रा व मृतका के पिता ने बताया कि नागपंचमी को लेकर उक्त बच्ची घर की सफाई कर रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...