मोतिहारी, सितम्बर 6 -- पहाड़पुर, निसं। पहाड़पुर उवि के समीप अरेराज बेतिया मुख्य सड़क पर शुक्रवार देर शाम को सड़क दुर्घटना में साला की मौत हो गयी, जबकि उसका बहनोई गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस जख्मियों को पीएचसी पहाड़पुर ले गयी। जहां गंभीर स्थिति के कारण दोनों जख्मी युवकों को एम्बुलेंस से मोतिहारी भेजा गया। जिसमें कोटवा पंचायत के बाजपेई टोला गांव निवासी हरेंद्र यादव के पुत्र शिव कुमार यादव(22) की मौत हो गई। वहीं जख्मी युवक सरेया अहिरटोली निवासी मोहर यादव का पुत्र बालिस्टर यादव (35) बताया जाता है। मृतक बालिस्टर का साला है। उक्त दोनों युवक बाइक से अरेराज की तरफ से सरेया आ रहे थे। इसी बीच पहाड़पुर हाई स्कूल के पास बेतिया अरेराज मुख्य सड़क पर अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर में टक्कर मार दिए। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर घटना स्थल से...