मोतिहारी, नवम्बर 28 -- पहाड़पुर। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सरेया वृति गांव में छापेमारी कर 24 लीटर चुलाई शराब व एक बाइक के साथ दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। प्रभारी थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्करों में पश्चिम चंपारण जिले के नौतन थाना अंतर्गत श्यामपुर कोतराहा गांव निवासी मुकेश मुखिया व अफसर मियां को सरेया वृति गांव के पास से एक बाइक पर बोरा में छुपा कर ले जा रहे 24 लीटर चुलाई के साथ एस आई विवेक कुमार ने सशस्त्र पुलिस बलों के साथ गिरफ्तार किया। बताया कि गिरफ्तार दोनों शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों से जुड़े शराब तस्करी रैकेट की सुराग पता करने में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...