मोतिहारी, मई 27 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय का पंचायत कोटवा के लखनीपुर गांव में सोमवार को एक विवाहिता की संदग्धि स्थिति में मौत हो गई। मृतका उक्त गांव निवासी खेदू राम के पुत्र रमोद राम की पत्नी चिंता कुमारी (25)बताई जाती है।बेटी की मौत की घटना की सूचना पर पहुंचे पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाना अंतर्गत धूमनगर कचहरी टोला गांव निवासी मृतका के पिता गुलज़ार राम ने थाना को आवेदन देकर दहेज में बाइक के लिए गला दबा कर हत्या का आरोप लगाया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका चिंता की शादी करीब सात वर्ष पूर्व रमोद से हुई थी।उन दोनों को अभी तक कोई बच्चा नहीं था।बीती रात किसी बात पर पति - पत्नी में कहा सुनी होने के बाद रमोद दूसरे रूम में जाकर सो गया।इसी बीच चिंता ने गला में फंदा लगा कर पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। थानाध्य...