मोतिहारी, जून 17 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। पहाड़पुर पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग अलग गावों में थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर विभन्नि मामलों में नौ आरोपितों को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।आरोपितों में वारंटी कमाल पिपरा पंचायत के बनकटवा गांव निवासी संजय ठाकुर व सुबोध ठाकुर हरसद्धिि थाना के गडडूपुर गांव निवासी सिपाही यादव उक्त तीनों को उनके घर से गिरफ्तार किया गया।जबकि सरेया वृति गांव से नशे की हालत में सरेया तिलंगा टोला गांव निवासी रामजी राम व बिगु राम,पश्चिमी चंपारण जिले के नौतन थाना अंतर्गत दक्षिणी तेलुआ गांव निवासी धर्मेन्द्र कुमार खरवार,तेलुआ पोखरवा टोला निवासी मंगनी राम,तेलुआ मलाही टोला गांव निवासी कृष्णा सहनी, जगदीशपुर थाना अंतर्गत झखरा बाजार गांव निवासी हीरा सहनी को शराब के नशे की हालत म...