मोतिहारी, दिसम्बर 19 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नौवाडीह पंचायत के सटहां धनी टोला गांव में पूर्व से चली आ रही जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई मारपीट में शुक्रवार को एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक उक्त गांव निवासी अंबिका यादव (58) था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मामले में मृतक की पत्नी मंगलमय मीना देवी ने थाना को दिए आवेदन में तीन महिला सहित कुल 11 लोगों को आरोपित किया है। उक्त गांव निवासी मनोज यादव व छोटेलाल यादव के बीच पूर्व से ही जमीनी विवाद चला आ रहा है। जिसमें मनोज यादव जेल में बंद है। इधर दोनो पक्षों में फिर से मारपीट हो गई। जिसमें अंबिका यादव की मौत हो गई। प्रभारी थानाध्यक्ष अमन कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन प्राप्त हो चुका है। इस मामले में पुलिस आगे की क...