मोतिहारी, अगस्त 10 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। सोनवल पंचायत के एकडेरवा गांव में एक विवाहिता की ससुराल वालों ने शुक्रवार देर शाम हत्या कर दी। वहीं,साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को जलाने का प्रयास किया। जानकारी मिलने पर पहुंचे मृतका के परिजन व भाई की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मृतका उक्त गांव निवासी हरेंद्र दुबे के पुत्र धीरज दुबे की पत्नी रागिनी कुमारी थी। मृतका के भाई ने मृतका के पति,ससुर और तीन दयादिनों को आरोपित किया है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि गोविन्दगंज थाना क्षेत्र के मंगुराहा गांव निवासी सूर्य देव मिश्र का पुत्र व मृतका का भाई प्रेम कुमार मिश्र ने पुलिस को दिए फर्द बयान में बता...