मोतिहारी, मई 15 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। बीपीएससी से चयनित टीआरई -3 के शक्षिकों को प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी कार्यालय पहाड़पुर में नियुक्ति सह पदस्थापना पत्र दिया जा रहा है। पहाड़पुर में बीपीएससी द्वारा टीआरई 03 से चयनित कुल 82 शक्षिकों में से 74 शक्षिकों को बुधवार तक प्रखण्ड शक्षिा पदाधिकारी सह प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी पहाड़पुर राम अयोध्या राय द्वारा नियुक्ति सह पदस्थापना पत्र दिया गया। नियुक्ति पत्र मिलने पर टीआरई -3 के शक्षिकों में काफी हर्ष देखा गया। बीईओ सह बीपीआरओ श्री राय ने बताया कि विभाग द्वारा काउसिलिंग में कागजात सही पाए जाने वाले टीआरई 3 के कुल 82 शक्षिकों का पदस्थापना पत्र,स्कूल आवंटन के साथ भेजा गया है। इनमें वर्ग 1-5 तक 17, वर्ग 6-8 तक 23, वर्ग 9-10 तक 22, वर्ग 11-12 तक के 20 शक्षिकों शामिल है। 74 शक्षिकों को पदस्...