मैनपुरी, सितम्बर 19 -- किशनी। थाना क्षेत्र के पहाड़पुर, सोनासी में गुरुवार की रात चोरों ने घटना को अंजाम दिया। पीड़ित किसान अंकित यादव पुत्र हेम सिंह के परिजन रात में खाना खाकर बरामदे में सो गए थे। परिजन रात करीब साढ़े 11 बजे तक जागते रहे। सुबह चार बजे जब अंकित जागा और कमरे में गया तो बक्शों का सामान बिखरा पड़ा था। दूसरे कमरे की अलमारी भी खुली थी और उसमें रखे सोने के जेवर व नगदी गायब थे। परिजनों का कहना है कि चोरों ने संभवतः कोई स्प्रे छिड़का, जिससे सभी लोग गहरी नींद में सो गए। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। पुलिस ने मामले की गहराई से जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में टीमें लगा दी गई है। फोटो-16- शुक्रवार को किशनी के पहाड़पुर में चोरी के बाद घर में बिखरा पड़ा सामान। स्वास्थ्यकर...