गोपालगंज, अक्टूबर 10 -- -सड़क पर दो फीट से अधिक बह रहा पानी -पानी उतरने के बाद बीमारी फैलने की आशंका -ग्रामीणों ने जलनिकासी व दवा छिड़काव की मांग की कुचायकोट,एक संवाददाता। सात दिन पूर्व हुई हथिया नक्षत्र की भारी बारिश के बाद प्रखंड के कई ग्रामीण इलाकों में जलजमाव की समस्या अब भी बरकरार है। सड़कें पानी में डूबी हुई हैं। घरों के बाहर और गलियों में दो से तीन फीट तक पानी जमा है। जिससे लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी प्रभावित है। ग्रामीण चारों ओर से पानी से घिरे हैं। गांव के अंदर और बाहर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। ग्रामीणों को अब इस बात की चिंता सता रही है कि जैसे-जैसे पानी घटेगा, गंदगी और बदबू फैलने से मलेरिया, डेंगू और जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। किसानों की फसलें पानी में डूबकर बर्बाद हो चुकी हैं। खेतों में खड़ी धान और सब्जियों की फ...