गोपालगंज, अक्टूबर 7 -- -जलनिकासी की व्यवस्था जल्द नहीं होने पर एनएच-27 को करेंगे जाम -मुख्य मार्ग से प्राथमिक विद्यालय तक हर जगह पानी, बच्चों की पढ़ाई बाधित कुचायकोट। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के पहाड़पुर दयाल गांव के लोग इन दिनों बारिश के पानी से बेहाल हैं। पिछले शुक्रवार व शनिवार को हुई तेज बारिश के बाद गांव में जलजमाव की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गई है। मुख्य मार्गों से लेकर प्राथमिक विद्यालय तक पानी भर गया है। इससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। ग्रामीणों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि एनएच-27 पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के दौरान पानी निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं की गई। जिसके कारण बारिश का पानी गांव की ओर जमा हो जा रहा है। निर्माण कार्य में लगी कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने कहा कि कई बा...