सहरसा, सितम्बर 21 -- सिमरी बख्तियारपुर, एक प्रतिनिधि। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के पहाड़पुर बाजार निवासी एक युवक का शव पटना में संदिग्ध हालात में फंदे से लटका मिला। शुक्रवार की देर शाम शव को गांव लाया गया और शनिवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना को लेकर हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है। मृतक की पहचान स्व प्रकाश सहनी के पुत्र अजय कुमार सहनी के रूप में हुई है। वह पटना के राजीव नगर रोड नंबर-19 स्थित कमरे में रहकर राजमिस्त्री और टाइल्स लगाने का काम करता था। अजय के माता-पिता का निधन पहले ही हो चुका है। उनका पालन-पोषण उनकी बड़ी मां ऊषा देवी पति चंदेश्वरी सहनी ने किया था। परिजनों ने बताया कि 18 सितंबर को सूचना मिली कि अजय का शव उसके कमरे में फंदे से लटका हुआ है। कमरा अंदर से बंद था। मौके पर पहुंची पुलिस ने गेट तोड़कर श...