मोतिहारी, अप्रैल 20 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। पहाड़पुर पुलिस ने शराब धंधेबाजों के विरुद्ध एक अभियान चलाकर थानाक्षेत्र के विभन्नि गावों में रविवार अहले सुबह छापेमारी कर 55 लीटर चुलाई शराब व एक महिला शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। वहीं अन्य धंधेबाज पुलिस की धमक मिलते ही फरार हो गए। थानाध्यक्ष थानाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार महिला शराब धंधेबाज नोनेया मुशहरी टोला गांव निवासी छठू माझी की पत्नी मनाकी देवी को 11 लीटर चुलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि सरेया वृति धागड़ टोली गांव में छापेमारी की दौरान उक्त गांव निवासी दिनेश महतो व भुवर महतो के घर से 44 लीटर चुलाई शराब बरामद किया गया।बताया कि गिरफ्तार महिला शराब धंधेबाज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया व फरार उक्त दोनों शराब धंधेबाजों को विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उनक...