मोतिहारी, दिसम्बर 21 -- पहाड़पुर,निसं। नागपुर के बुटीबोरी एमआईडीसी इलाके में आवड़ा सोलर प्लांट में शुक्रवार को पानी की टंकी का टावर गिरने से पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बरवा टोला कारखाना गांव निवासी 42 वर्षीय मजदूर कंचन पटेल का पुत्र अशोक पटेल की मौत हो गई हैं। मृतक को दो पुत्र व दो पुत्री हैं। करीब 16 महिना से वहां रिगर का कार्य करता था। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। शव कल रविवार देर शाम तक आने की संभावना जताई जा रही हैं। सीओ पुष्कल कुमार ने बताया कि मृतक के आश्रित का कागज तैयार कर भेजा जा रहा है। ताकि बिहार सरकार,महाराष्ट्र सरकार से मिलने वाली सहायता राशि जल्द मिल सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...