मोतिहारी, अक्टूबर 4 -- पहाड़पुर, निसं। थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार व इनरवाभार गांव के दो युवकों की सड़क दुर्घटना में उतराखंड में मौत हो गई। इनरवाभार गांव निवासी अमरेंद्र चौरसिया के पुत्र बलवीर उर्फ बबलू (25) व सिसवा बाजार निवासी अलताफ आलम (24) दोनों एक ही बाइक से उत्तराखंड के खटीमा से लौट रहे थे। हाईवे पर नदन्ना पुल के पास उनकी बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया था। जिसमें दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए। इलाज के लिए अस्पताल ले जाने के क्रम में बलवीर को मौत हो गई। जबकि इलाज के दौरान अलताफ की भी मौत हो गई। बलवीर उत्तराखंड के लोहाघाट में रह कर अपने पिता के साथ ठेकेदारी का काम करता था। बलवीर घर का इकलौता चिराग था। उसकी दो बहनें खुशी और आरती हैं। बलवीर अविवाहित था। गुरुवार को अलराफ का शव सिसवा बाजार पहुंचते ही पूरे गांव में कोहराम मच गया। ज...