जामताड़ा, जनवरी 20 -- पहाड़गोड़ा में हुई झामुमो की बैठक गणतंत्र एवं स्थापना दिवस पर हुई चर्चा कुंडहित,प्रतिनिधि। मंगलवार को कुंडहित मुख्यालय स्थित पहाड़गोड़ा मैदान में झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड इकाई की बैठक हुई। बैठक प्रखंड अध्यक्ष ऑफिसर हेंब्रम के अध्यक्षता में की गई। बैठक में आगामी 02 फरवरी को पार्टी के स्थापना दिवस पर मनाए जाने वाले झारखंड दिवस के साथ साथ गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी को लेकर विचार विमर्श किया गया। बैठक के दौरान गणतंत्र दिवस एवं झारखंड दिवस मनाने पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। झारखंड सरकार द्वारा चलाएं जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने एवं संगठन मजबूती पर भी चर्चा की गई। मौके पर प्रखंड सचिव कुतुबुद्दीन खान ने कहा कि बैठक में गणतंत्र दिवस तथा झारखंड दिवस मनाने के लेकर चर्चा की गई। सभी पंचायत से आए हुए प...