नई दिल्ली, जनवरी 26 -- दिल्ली सरकार ने पहाड़गंज के 536 होटलों पर जुर्माने का चाबुक मारा है। इन होटलों पर कुल 22.46 करोड़ की पेनाल्टी लगाई है। दिल्ली सरकार ने नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (NGT) को बताया कि ये 536 होटल बीते 11 सालों से अवैध रूप से जमीन के नीचे से पानी (groundwater) निकालते थे। 22.46 करोड़ में से 4.36 करोड़ पहले ही वसूले जा चुके हैं। सभी होटल बिना अनुमति बोरवेल चलाकर जमीन का पानी इस्तेमाल करते थे।सरकार को 11 करोड़ का नुकसान जमीन से अवैध रूप से पानी निकालने की वजह से सरकारी खजाने को लगभग 11 करोड़ का नुकसान हुआ है। दिल्ली के मुख्य सचिव के माध्यम से दी गई इस रिपोर्ट में 9 बड़े इंजीनियरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का सुझाव दिया गया है। इन पर आरोप है कि 2014 से 2024 के बीच इन्होंने अपनी ड्यूटी सही से नहीं निभाई और इस अवैध काम...