लातेहार, दिसम्बर 28 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। प्रखंड के गढ़बुढ़नी पंचायत अंतर्गत पहाड़कापू गांव में ग्रामीणों द्वारा लंबे समय से चली आ रही पानी की गंभीर समस्या के समाधान के लिए सराहनीय पहल की गई। जैसे ही बरसात का मौसम समाप्त होता है, वैसे ही गांव में जल संकट उत्पन्न हो जाता है। गांव से कुछ दूरी पर स्थित नाला बरसात के दिनों में तो पानी से भरा रहता है, लेकिन बारिश खत्म होते ही सूख जाता है। पानी की कमी के कारण किसानों को धान के अलावा अन्य फसलों की खेती करने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। साथ ही पशुओं के पीने के लिए भी पानी उपलब्ध नहीं हो पाता है। गांव की महिलाओं को नहाने, कपड़े धोने सहित घरेलू कार्यों के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को देखते हुए ग्रामसभा के निर्णय के अनुसार ग्रामीणों ने श्रमदान के माध्यम स...