नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- सर्दियों का मौसम आते ही पहाड़ों पर बर्फ की चमक और ठंडी हवाएं एडवेंचर लवर्स को अपनी ओर खींचने लगती हैं। स्कीइंग सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि बर्फ से ढकी वादियों के बीच खुद को आजाद महसूस करने का अनुभव है। आमतौर पर लोग स्कीइंग के लिए विदेश जाने की योजना बनाते हैं, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि भारत में भी विश्वस्तरीय स्कीइंग डेस्टिनेशन्स मौजूद हैं। हिमालय की ऊंची चोटियां, प्राकृतिक स्नो और शानदार ढलानें भारत को विंटर स्पोर्ट्स के लिए एक उभरता हुआ हॉटस्पॉट बना रही हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में मौजूद स्कीइंग स्पॉट्स ना सिर्फ प्रोफेशनल स्कीअर्स बल्कि शुरुआती लोगों के लिए भी बेहतरीन हैं। अगर आप इस सर्दी कुछ नया, रोमांचक और यादगार अनुभव करना चाहते हैं तो भारत के ये टॉप स्कीइंग डेस्टिनेशन्स आप...