गया, नवम्बर 16 -- गया जी,हिन्दुस्तान संवाददाता। पटना-गया-कोडरमा स्टेशनों के बीच हाजीपुर से कोडरमा तक चल रही फास्ट मेमू पैसेंजर ट्रेन को पहाड़पुर स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर रविवार को दैनिक रेल यात्री संघ ने बैठक की। बैठक में पहाड़पुर स्टेशन की महत्ता को ध्यान में रखते हुए 63383-63384 कोडरमा-वैशाली फास्ट पैसेंजर ट्रेन का पहाडपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग जोर पकड़ने लगी है। धनबाद मंडल के गया-कोडरमा रेल सेक्शन के पहाड़पुर स्टेशन पर (गया जी जिला क्षेत्र) कोडरमा-वैशाली फ़ास्ट पैसेंजर की ठहराव को अत्यंत जरूरत बताते हुए मांग तेज कर दी गई है। इस सम्बंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सहित रेलवे बोर्ड चेयरमैन, पूर्व मध्य रेलवे के जीएम छत्रसाल सिंह और धनबाद रेल मंडल के डीआरएम को अवगत कराया गया है। साथ ही एक प्रतिनिधि मंडल पूर्व मध्य रेलवे के जीएम से म...