बेगुसराय, अगस्त 10 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पहसारा पश्चिमी श्रीकृष्ण पूजा समिति की ओर से छह दिवसीय भव्य मेले की तैयारी शुरू कर दी गई है। मेला कमेटी के अध्यक्ष वचनदेव कुमार की अध्यक्षता में हुई समिति के सदस्यों की बैठक में संपूर्ण मेला क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से करने की तैयार पर चर्चा की गई। समिति के सदस्यों ने बताया कि मेले के दौरान अन्तरराष्ट्रीय कुश्ती का भी आयोजन होगा जिसमें बिहार के अतिरिक्त उत्तर प्रदेश के बनारस व गोरखपुर, हरियाणा, पंजाब, कैमूर, खगड़िया, रोहियार, एजनी परोरा के अलावा स्थानीय पहलवान भी भाग लेंगे। मेले में आकर्षण का केंद्र टावर झूला, ब्रेक डांस, नाव झूला, ड्रैगन, मिकी माउस एवं अन्य प्रकार के झूले के साथ मीना बाजार भी लगेगा। मेला कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि 16 अगस्त को भगवान श्रीकृष्ण का भव्य जन्मोत्सव के सा...