बेगुसराय, दिसम्बर 7 -- नावकोठी, निज संवाददाता। पहसारा-बगरस सड़क के पहसारा श्रीकृष्ण मंदिर से आगे सड़क पर जलजमाव से राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है। बताया गया कि इस सड़क के किनारे स्थित नल जल प्लांट है जिसकी पाइप सड़क निर्माण के दौरान कट गयी है। यों यहां से जलनिकासी की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं रहने के कारण वर्षा के समय भी राहगीरों को फजीहत झेलनी पड़ती है। इन दिनों पहसारा-बगरस सड़क निर्माण हो रहा है। पाइप के क्षतिग्रस्त होने से नल जल योजना का जल सड़कों पर फैला हुआ है। इस कारण आवाजाही का संकट पैदा हो गया है। पूर्व सरपंच ब्रह्मदेव रजक,अशोक ठाकुर, अनिल ठाकुर, परशुराम ठाकुर, सोनू कुमार, अनिल महतो, पप्पू तांती, गोविंद कुमार, नारायण झा,भूषण पोद्दार आदि ने बताया कि पहसारा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर 14 में नल जल योजना का प्लांट सड़क के किनारे है।...