बेगुसराय, अप्रैल 17 -- नावकोठी। आदर्श मध्य विद्यालय पहसारा बभनगामा में धूमधाम से प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है। इसके लिए प्रधानाध्यापक राम सुजान सिंह के नेतृत्व में शिक्षक कुन्दन कुमार सिंह, चन्दन कुमार एवं राम बहादुर यादव ने अभिभावकों से सघन संपर्क अभियान शुरु कर दिया है। अभिभावकों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। प्रधानाध्यापक राम सुजान सिंह ने बताया कि एक सौ बच्चों का नामांकन किया जा चुका है जिसमें आंगनबाड़ी से तीस बच्चे वहीं अन्य 70बच्चों का नामांकन प्रवेशोत्सव के दौरान किया गया है। यह क्रम 22 अप्रैल तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...