बेगुसराय, अगस्त 19 -- नावकोठी, निज संवाददाता। कान्हा तू है किसका दीवाना, बांसुरिया अब ये ही पुकारे, आ बलमा नदिया के किनारे, सिया जी बहिनिया हमार हो, राम लागै पहुनवा आदि पारंपरिक गीतों पर दर्शक झूम उठे। रासलीला में भक्ति गीतों व संवाद में भारी बारिश के बावजूद दर्शक गोता लगाते रहे। कभी-कभी भक्ति गीतों पर भाव विभोर होकर नाचने भी लग जाते थे। यह दृश्य पहसारा स्थित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर आयोजित मेला में हो रही रासलीला का था। यों रासलीला शुरू होते ही वर्षा शुरू हो गयी। फिर भी रासलीला में दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती रही। श्री झूल बिहारी गोपीकृष्ण रासलीला मण्डल करहाना, बरसाना, मथुरा से आयी रासलीला की टीम ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। रासलीला में राधाकृष्ण की लीला, गोपियों के भाव विह्वल नृत्य पर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे। टीम ने देवकी और वसुदेव व...