इस्लामाबाद, अप्रैल 30 -- पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के ऐक्शन से खौफ के साए में जी रहे पाकिस्तान की नींद उड़ी हुई है। पहलगाम हमले के आठ दिन बाद अब पाकिस्तानी उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता जनरल अहमद शरीफ चौधरी के साथ ज्वाइन्ट प्रेस कॉन्फ्रेन्स कर इस हमले की निंदा की है और कहा है कि पाकिस्तान युद्ध की पहल नहीं करेगा। डार ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी तरह की पहल नहीं करेगा लेकिन गीदड़भभकी देते हुए कहा कि अगर भारत ने हम पर हमला बोला तो उसका डटकर मुकाबला करेंगे और दोगुनी गति से जवाब देंगे। डार ने कहा कि हमारी सेना अलर्ट है और किसी भी तरह के हमले का जवाब देने के लिए तैयार है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत इस्लामोफोबिया से ग्रस्त है। डार ने प्रेस कॉन्फ्रेन्स में भारत के ऐक्शन पर अपनी बौखलाहट भी जाहिर की और कहा कि सिंधु जल...