गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स मंगलवार को पहल पोर्टल की प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान पोर्टल पर डेटा फीड की धीमी गति पर वह भड़क गए। उन्होंने कहा कि काम में कोई भी लापरवाही नहीं चलेगी। साथ ही उन्होंने एक समिति बनाने के भी निर्देश दिए। जीडीए उपाध्यक्ष अतुल वत्स ने डेटा फीड किए जाने का कार्य में लगे लिपिकों के कार्य के बारमें जानकारी ली। फिर पोर्टल पर डेटा अपडेट करने के लिए एक समिति का गठन करने के निर्देश दिए। कहा कि समिति जोनवार डाटा अपडेट कराएगी। जो स्कीम बड़ी है, उनपर पाकेटवार लिपिकों की तैनाती की जाए। पहल पोर्टल पर अपडेट्स के दौरान जितने भी डिफाल्टर मिल रहे है , उन्हें तत्काल नोटिस सर्वे किया जाए। इस दौरान संबंधित सुपरवाइजर यह पता करें कि वर्तमान में संपत्ति पर जिसका नाम दर्ज ह...