गाज़ियाबाद, जुलाई 23 -- गाजियाबाद। जीडीए ने अवंटियों की सुविधा के लिए पहल पोर्टल शुरू किया है। इस पोर्टल पर उत्कर्ष कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्मानित भी किया जाएगा। इसके तहत एक लिपिक को सम्मान मिला। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अतुल वत्स के निर्देश पर समस्याओं के निस्तारण के लिए पोर्टल शुरू किया गया। इस पोर्टल को अधिक बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि प्राधिकरण के आवंटी अधिक से अधिक संख्या में घर बैठे जीडीए से संबंधित योजनाओं का लाभ उठा सकें। पहल पोर्टल पर उत्कृष्ट कार्य के लिए कमर्शियल सेक्शन के लिपिक राधे श्याम को प्राधिकरण सचिव राजेश कुमार सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देते हुए सम्मानित किया गया। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस कदम से साथी अन्य कर्मचारी भी पहल पोर्टल उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रेरित होंगे। प्राधिकरण उपाध्य...