गाज़ियाबाद, नवम्बर 18 -- - गाजियाबाद, गुलशन भारती। जिले के 194 परिषदीय स्कूलों में आनंदम के नाम से 10 दिन बैग रहित कक्षाएं लगेंगी। इस नई पहल से बच्चों पर पढ़ाई का दबाव कम होगा। इन कक्षाओं में खेल, क्विज और एक्सपोजर विजिट के जरिए बच्चों को मनोरंजक ढंक से सिखाया जाएगा। जिससे बच्चों के समग्र विकास में मदद मिलेगी। जिले में 137 कंपोजिट एवं 57 उच्च प्राथमिक समेत कुल 194 स्कूल हैं। केवल इन्हीं स्कूलों में कक्षा छह से आठवीं तक के बच्चों को आनंदम के तहत आनंदित माहौल में शिक्षित किया जाएगा। नई शिक्षा नीति के तहत शुरू की गई इस पहल का मकसद बच्चों में नवाचार, जागरूकता और शिक्षा को बढ़ावा देना है। इसके लिए हर माह के दिन भी निर्धारित कर दिए गए हैं। इन दिनों में बच्चों को बैग नहीं लाना होगा। इसके लिए राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद (एससीईआरटी) की तरफ से आनं...