हल्द्वानी, फरवरी 24 -- हल्द्वानी। वॉकवे मॉल के पास स्थित गंगा गोदावरी एंक्लेव स्थित पहल चाइल्ड एंड न्यूरो रिहैबिलिटेशन सेंटर ने 10 वर्ष पूरे होने पर रविवार को फाउंडेशन डे मनाया। मुख्य अतिथि केएचआरसी की न्यूरो फिजीशियन डॉ. मनमीत कौर व नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशेष अतिथि अमेरिका में कार्यरत ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट डॉ. टिमसे जैन ने कई जानकारियां सांझा कीं। सेंटर की संचालक ऑक्यूपेशन थेरेपिस्ट डॉ. अनिता नयाल ने बताया कि यहां ऑक्यूपेशनल थेरेपी, स्पीच थेरेपी, ग्रुप थेरेपी और स्पेशल स्कूल की सुविधा उपलब्ध है। इस दौरान बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर काजल त्रिकोटी, मनीषा, ममता नेगी, अंजली आर्या, भावना आर्या मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...