बिहारशरीफ, जनवरी 23 -- पहल : 182 ने दिया आवेदन, 15 स्ट्रीट वेंडरों को मिला क्रेडिट कार्ड लाभुक 30 हजार रुपए तक की कर सकते हैं जमा निकासी 59 दिनों में पैसे जमा करने पर नहीं लगेगा ब्याज कारोबार को बढ़ाने में अपनी सुविधा के अनुसार लाभुक कर सकते हैं जमा निकासी प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना के शहर में हैं 3812 लाभुक तीन बार लाभुक ले सकते हैं स्वनिधि योजना का लाभ नगर निगम में हुआ कार्यक्रम, लोगों को दी गयी योजना की जानकारी फोटो : नगर निगम : नगर निगम में शुक्रवार को पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड वितरण कार्यक्रम में उपनगर आयुक्त शम्स रजा, एलडीएम श्रीकांत सिंह व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। शहर के स्ट्रीट वेंडरों को भी क्रेडिट कार्ड दिया जाएगा। इसकी शुरुआत नगर निगम में शुक्रवार को हुई। इसके लिए शहर के 182 फुटपाथियों ने आवेदन द...