आदित्यपुर, सितम्बर 7 -- आदित्यपुर। वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए वर्षों से समर्पित हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन (एचएचएफ) के द्वारा आज डुमरिया के बाबुल चन्दन में 350वीं भोजन वितरण सेवा पूर्ण की गई। यह सेवा अभियान न केवल बुज़ुर्गों के प्रति संवेदनशीलता का प्रतीक है, बल्कि समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनता जा रहा है। इस अवसर पर विद्या सिन्हा, जिया सिन्हा, विजय गोपाल, विनीता, प्रवीण, आकर्ष आदि उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि हेल्पिंग हैंड्स फाउंडेशन का यह निरंतर प्रयास बुज़ुर्गों के जीवन में आत्मसम्मान और सुरक्षा का संचार करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...