बिहारशरीफ, मई 28 -- पहल : हरनौत कृषि विज्ञान केंद्र में शुरू हुआ देसी डिप्लोमा कोर्स कोर्स करने के बाद खाद, बीज व कीटनाशक के लाइसेंस लेने हो जाएंगे पात्र रसायन स्नातक या कृषि स्नातक करने की नहीं पड़ेगी आवश्यकता एक वर्षीय कार्यक्रम में सप्ताह के हर शुक्रवार को दिया जाएगा प्रशिक्षण फोटो विज्ञान केंद्र : हरनौत कृषि विज्ञान केंद्र में देसी डिप्लोमा कार्यक्रम का उद्घाटन करते एलडीएम श्रीकांत कुमार, वरीय वैज्ञानिक डॉ. सीमा कुमारी व अन्य। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। हरनौत कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार से देसी डिप्लोमा कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक (एलडीएम) श्रीकांत सिंह और विज्ञान केंद्र की वरीय वैज्ञानिक व प्रधान डा सीमा कुमारी ने किया। जबकि, कार्यक्रम का संचालन मृदा वैज्ञानिक डा उमेश नारायण उमेश ने किया। प्...