बिहारशरीफ, जुलाई 12 -- पहल : श्रद्धालुओं को अब गिरिहिंडा पहाड़ पर ही मिलेगा गंगाजल डाक विभाग ने कामेश्वर नाथ मंदिर के पास खोला बिक्री केंद्र बरबीघा के पंचबदन स्थान में भी जल्द खुलेगा गंगाजल बिक्री केंद्र फोटो 12मनोज01 - शहर के गिरिहिंडा पहाड पर गंगाजल बिक्री केंद्र का शुभारंभ करते डाक अधीक्षक नीरज चौधरी व अन्य। शेखपुरा, निज संवाददाता। डाक विभाग ने शहर के गिरिहिंडा पहाड़ पर स्थित महाभारत कालीन बाबा कामेश्वर नाथ मंदिर के निकट श्रद्धालुओं को गंगाजल उपलब्ध कराने के लिए बिक्री केन्द्र खोला है। यह व्यवस्था पूरे सावन महीने तक बहाल रहेगी। शनिवार से इसका शुभारंभ प्रमंडलीय डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी द्वारा किया गया। डाक अधीक्षक ने बताया कि पवित्र धाम ऋषिकेश से बोतल बंद गंगाजल डाक विभाग उपलब्ध करा रहा है। इसकी कीमत 30 रुपए है। गंगाजल खरीद करने वाले ...