बिहारशरीफ, अप्रैल 12 -- पहल : विद्यालयों के बच्चों को आपदा से निपटने का गुर बताएं प्राचार्य विद्यालयों में पेयजल के लिए दो बड़े मटके की व्यवस्था करने का आदेश भीषण गर्मी से बचाव के लिए ओआरएस की भी रहेगी व्यवस्था डीईओ ने बीईओ को पत्र भेज आपदा से बचाव की जानकारी दिलाने का किया अपील वर्षा व आंधी-तूफान से बचने के लिए किसी भी परिस्थिति में न जाएं पेड़ के पास फोटो : स्कूल 01 : बिहारशरीफ में विद्यालय में पढ़ाई करते विद्यार्थी (फाइल फोटो)। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। शिक्षा विभाग ने सरकारी व निजी विद्यालयों में भीषण गर्मी व हीट वेव से बचने के उपाय से संबंधित बच्चों को जानकारी साझा करने का आदेश जारी किया है। डीईओ राजकुमार ने बीईओ व प्राचार्यो को इस बाबात पत्र भेजा है। प्राचार्यों को भीषण गर्मी व प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए बच्चों को जागरू...