बिहारशरीफ, मई 20 -- पहल : मछली जीरा के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेंगे नालन्दा के मस्यपालक इस्लामपुर के सोनवां गांव में आग लगेगा विशेष प्रशिक्षण शिविर जिला व अनुमंडल स्तरीय मत्स्य पदाधिकारी जीरा उत्पादन के बताएंगे गुर फोटो तालाब : तालाब में मछलीपालन। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा के मत्स्यपालकों को मछली जीरा (स्पॉन) उत्पादन में आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। इसके लिए अनुमंडल और प्रखंड स्तर पर विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा। बुधवार से इसकी शुरुआत हो रही है। इस्लामपुर के सोनवां में पहला शिविर लगेगा। इसमें शामिल होने के लिए जिलेभर के मछलीपालकों को आमंत्रित किया गया है। जिला और अनुमंडल स्तरीय मत्स्य पदाधिकारी मछलीपालकों को मछली जीरा उत्पाद की हर बारीकियां सिखाएंगे। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से विशेष प्रशिक्षण शिविर का कारवां अन्य प्रखंडों में ...