नई दिल्ली, फरवरी 22 -- - केशवपुरम जोन वार्ड समिति में लिए गए कई फैसले - अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता भंडारा आयोजन करने पर सफाई व्यवस्था के लिए आयोजकों को शपथ पत्र देना होगा। दिल्ली नगर निगम के केशवपुरम जोन वार्ड समिति की बैठक में यह फैसला लिया गया है।इसके तहत जोन में विभिन्न स्थानों पर भंडारे का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा। तब आयोजकों को सफाई अधीक्षकों से संपर्क करना होगा। उन्हें सफाई प्रबंधन व व्यवस्था को बनाए रखने के लिए एक शपथ पत्र देंगे। आयोजकों को भंडारे के कार्यक्रम में डस्टबिन लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। शपथ पत्र में भंडारे के दौरान वह स्थान को स्वच्छ रखेंगे। यह लिखित में देना होगा।केशवपुरम जोन की वार्ड समिति के अध्यक्ष योगेश वर्मा ने कहा कि वार्ड समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गय...