बिहारशरीफ, मई 25 -- पहल : बहुत जल्द शेखपुरा बस पड़ाव का होगा कायाकल्प पानी, बिजली और यात्री सुविधाओं की होगी मुक्कमल व्यवस्था नगर परिषद बनवा रही डीपीआर, जल्द शुरू होगा काम फोटो 25मनोज02 - शेखपुरा का बस पड़ाव, जिसका होगा कायाकल्प। शेखपुरा, निज संवाददाता। शहर के गिरिहिंडा स्थित सरकारी बस पड़ाव का बहुत जल्द कायाकल्प होगा। यहां यात्री सुविधाओं की मुक्कमल व्यवस्था बहाल की जाएगी। बस पड़ाव में यात्रियों की सहूलियत के लिए हाईमास्ट लाइटें लगेंगी। साथ ही सौंदर्यीकरण कार्य भी किया जाएगा। यात्रियों के ठहरने के लिए यात्री शेड बनेंगे। पानी व बिजली का समुचित इंतजाम किया जाएगा। बस पड़ाव से पटना, रांची, धनबाद, नवादा, बिहारशरीफ, जमुई, मुंगेर, भागलपुर, बोकारो समेत अन्य स्थानों के रोज बसें खुलती हैं। नगर परिषद द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए बस पड़ाव में शुद...