बिहारशरीफ, सितम्बर 8 -- पहल : प्राकृतिक खेती के गुर सीख रहीं हैं 'जीविका सखी हरनौत विज्ञान केंद्र में 5 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू प्रशिक्षण होने के बाद किसानों को बताएंगी खेती के तरीके फोटो खेती जीविका : हरनौत विज्ञान केंद्र में सोमवार को 'जीविका सखी को खेती की बारीकियां बताते कृषि वैज्ञानिक। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि नालंदा के 15 प्रखंडों में क्लस्टर बनाकर किसान प्राकृतिक खेती करेंगे। प्रत्येक क्लस्टर में दो जीविका दीदियां 'कृषि सखी के रूप में काम करेंगी। सोमवार से हरनौत के कृषि विज्ञान केंद्र में कृषि सखियों का पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। उन्हें प्राकृतिक खेती के महत्व और खेती करने की बारीकियां बतायी गयीं। नूरसराय उद्यान महाविद्यालय के प्राचार्य रंधीर कुमार, हरनौत विज्ञान केंद्र की प्रभारी डा सीमा कुमारी, वरीय वैज्ञानि...