बिहारशरीफ, सितम्बर 27 -- पहल : पालतू और आवारा कुत्तों को आज लगेगा रैबीज रोधी टीका बिहारशरीफ, राजगीर और हिलसा में लगाये जाएंगे विशेष शिविर टीकाकरण के लिए पशु चिकित्सक व कर्मियों की बनायी गयीं टीमें बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। विश्व रेबीज दिवस पर पालतू और आवारा कुत्तों को रैबीज रोधी टीके लगाये जाएंगे। इसके लिए बिहारशरीफ, राजगीर और हिलसा पशु अस्पतालों में रविवार को विशेष शिविर लगेंगे। खास यह कि टीके नि:शुल्क लगेंगे। अभियान की सफलता के लिए अलग-अलग पशुचिकित्सक व कर्मियों की टीमें बनायी गयी हैं। जिला पशुपालन पदाधिकारी डा रमेश कुमार बताते हैं कि प्रत्येक कैंप में 100 यानी कुल 300 कुत्तों को टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिनके पास पालतू कुत्ते हैं, वे शिविर में आकर टीका लगवा सकते हैं। जबकि, आवारा कुत्तों को पकड़कर शिविर तक लाने की जवाबदेही ...