बिहारशरीफ, नवम्बर 26 -- पहल : नालंदा में स्थापित होंगे दो तेलहन प्रोसेसिंग प्लांट प्रत्येक प्लांट की 10 टन होगी क्षमता, तेल निकालना होगा आसान प्लांट लगाने वाले किसान को सरकार देगी 3 लाख 26 हजार अनुदान फोटो प्लांट : प्रोसेसिंग प्लांट में कुछ इसी तरह की तेल निकालने वाली लगेगी मशीन। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। तेलहन उत्पादकों के लिए अच्छी खबर है। स्वीकृति मिल गयी है। जिले में दो तेलहन प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना होगी। प्रत्येक प्लांट की क्षमता 10 टन होगी। इससे तेल निकालना आसान होगा। अच्छी बात यह भी कि प्रत्येक यूनिट को स्थापित करने के लिए सरकार 3 लाख 26 हजार 700 रुपए अनुदान देगी। जल्द पोर्टल खुलेगा और ऑनलाइन की प्रक्रिया शुरू होगी। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के तेलहन मिशन कार्यक्रम के तहत योजना को धरातल पर उतारने की रणनीति बनायी गयी है...