बिहारशरीफ, मई 12 -- हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : पहल : नालंदा के सभी पावर सब स्टेशन जुड़ेंगे रिंग सिस्टम से दो सोर्स से मिलेगी बिजली तो बिना रुकावट आपूर्ति रहेगी बहाल नयी व्यवस्था बहाल करने के लिए 150 किमी 33 केवी लाइन बिछेगी डीपीआर बनाकर भेजी गयी मुख्यालय, स्वीकृति मिलते ही होगा काम शुरू फोटो बिजली : बड़ी पहाड़ी का पावर सब स्टेशन, जिससे शहरी इलाके में मिलती है बिजली। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। जिले के सभी पावर सब स्टेशन (पीएसएस) रिंग सिस्टम से जुड़ेंगे। अब दो सोर्स (टू-वे) से बिजली मिलेगी। नयी व्यवस्था बहाल करने के लिए करीब 150 किलोमीटर 33 केवी की नयी लाइन बिछायी जाएगी। फायदा यह कि एक सोर्स से तकनीकी कारणों के कारण आपूर्ति प्रभावित होगी तो दूसरे सोर्स से पीएसएस को बिजली दे दी जाएगी। इससे शहरी व ग्रामीण इलाकों में बिना रुकावट बिजली बहाल ...