बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- पहल : नालंदा की उपजाऊ मिट्टी में होगी चिप्स बनाने वाले आलू की खेती 79 किसानों का चयन, रबी सीजन में 40 हेक्टेयर में खेती का है लक्ष्य अनुदान पर प्रति किलो 9 रुपए की दर से किसानों को दिया जा रहा बीज कम लागत में मिलती है अच्छी उपज, किसानों के लिए है फायदेमंद फोटो आलू : किसान को अनुदान पर आलू बीज मुहैया कराते जिला उद्यान पदाधिकारी राकेश कुमार। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। नालंदा की उपजाऊ मिट्टी में चिप्स, फ्रेंच फ्राइज व स्नैक्स बनाने वाले आलू की खेती होगी। बाहर के व्यापारी इसे खरीदेंगे। दाम अच्छा मिलेगा तो किसानों की आमदनी बढ़ेगी। खास यह कि सब्जी विकास योजना के तहत सरकार धरती पुत्रों को 75 फीसद अनुदान पर बीज मुहैया करायेगी। राहत यह भी कि बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। चयनित किसानों को प्रति किलो नौ रुपए की दर से ...