नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी की विधानसभा जल्द ही सौर ऊर्जा से संचालित होगी। विधानसभा अध्यक्ष विजेन्द्र गुप्ता ने बुधवार को इसको लेकर लोकनिर्माण विभाग और विधानसभा अधिकारियों के साथ बैठक की। साथ ही, छतों का ड्रोन से निरीक्षण भी किया गया, ताकि सोलर पैनल लगाने के लिए सही स्थानों का पता लगाया जा सके। बैठक में विजेन्द्र गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इस परियोजना पर तुरंत काम शुरू किया जाए और इसका टेंडर अगले सप्ताह तक जारी कर दिया जाए। विधानसभा पर लगाए जाने वाले सोलर पैनल से 500 किलोवाट बिजली पैदा होगी। इस पूरी योजना को अगले साठ दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इससे विधानसभा को 10 फीसदी अतिरिक्त बिजली मिलेगी। इस पहल से हर महीने करीब 15 लाख रुपये की बिजली की बचत होगी और सरकार का बिजली का खर्च भी कम होगा। मानसू...