सहारनपुर, दिसम्बर 10 -- दहेज में मिले 7.51 लाख रुपये लौटकर दूल्हे ने शगुन में एक रुपया लेकर दहेज के खिलाफ मुहिम में कदम बढ़ाया है। दूल्हे के फैसले की सराहना हो रही है। बुधवार को महेशपुर के एक बैंक्वेट हॉल में गांव शब्बीरपुर निवासी पूर्व प्रधान ओमसिंह की बेटी आंचल की बारात हरियाणा के गांव गढ़ी मुल्तान से आई थी। बारात के स्वागत के बाद दुल्हन पक्ष द्वारा शगुन में दूल्हे को 7.51 लाख रुपये दिए गए। दूल्हा सुमित राणा ने शगुन में एक रुपया लेना स्वीकार किया। दुल्हन पक्ष के अनुरोध के बाद भी सुमित राणा ने दुल्हन ही दहेज की बात कहकर साढ़े सात लाख रुपये लौटा दिया। दहेज के खिलाफ दूल्हे के सराहनीय कदम की चर्चा हो रही है। दूल्हे के पिता नरसिंह राणा कहा कि पढ़ी लिखी पीढ़ी को दहेज के खिलाफ आगे आना चाहिए। उन्हें बेटे के कदम पर गर्व है। दूल्हा सुमित व दूल्हन...